पटना। इस तसवीर को देखिए। यह तसवीर अपने आप में बहुत कुछ बोलती है। कल तक एक-दूसरे के खिलाफ रहने वाले एक साथ बैठे हैं। वह भी उस मैच में जहां से क्रिकेटरों को आगे जाने का प्रोत्साहन मिलता है। तसवीर यह बतला रही है कि बिहार में क्रिकेट के विकास के लिए हम एक हैं। हमारे विचार अलग-अलग हो सकते हैं पर विकास की बात है तो हम एक हैं। इस तसवीर में दो पूर्व सचिव और वर्तमान सचिव दिख रहे हैं और एक व्यक्ति जो हमेशा गलत का विरोध करता रहा है पर वह सबों के सही रास्ते पर लाने के लिए लड़ाई लड़ता रहनेवाला है। आप इस तसवीर को सकारात्मक नजरिए से देखिए। बाकी आप सब समझते हैं-