पटना, 1 मार्च। आदित्य (106 रन, 61 गेंद, 7 चौका, 7 छक्का) के शानदार शतक और सूरज कश्यप (3 विकेट), संजीत (3 विकेट) और गौरव राज (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वाईएमसीसी ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष शिवनंदन पासवान की स्मृति में आयोजित शिवनंदन पासवान मेमोरियल आमंत्रण टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। वाईएमसीसी ने फाइनल मुकाबले में राइजिंग स्टार सीसी को 106 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टॉस राइजिंग स्टार ने जीता और वाईएमसीसी को बैटिंग का न्योता दिया। वाईएमसीसी को शुरुआती दो झटके लगे। सलामी बल्लेबाज अमित कुमार और कप्तान विराट पांडेय मात्र 1-1 रन बना कर पवेलियन लौट गए। पर इसके बाद आदित्य का बल्ला बोला कि सब देखते रह गए। आदित्य ने शानदार शतक लगा कर वाईएमसीसी को निर्धारित 20 ओवर में 200 के करीब पहुंचा दिया।
आदित्य ने 61 गेंद में 7 चौका व 7 छक्का के सहारे 106 रन बनाये। इसके अलावा रिषभ राकेश ने 19, प्रियांशु कुमार ने 36, सूरज कश्यप ने नाबाद 23 रन बनाये और वाईएमसीसी का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 20 ओवर में 5 विकेट पर 190 रन बनाये।
राइजिंग स्टार सीसी की ओर से अमित गुंजन, गोविंद कुमार और पंकज कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये।
191 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई राइजिंग स्टार सीसी के बल्लेबाज वाईएमसीसी के गेंदबाज के आगे क्रीज पर नहीं टिक पाये और एक-एक पवेलियन लौटते चले गए और टीम 13.3 ओवर में 84 रन पर ऑल आउट हो गई। अगस्त्या ने 20, अनिमेष कुमार ने 17 और गोविंद कुमार ने नाबाद 14 रन बनाये।
वाईएमसीसी की ओर से संजीत कुमार, सूरज कश्यप और गौरव राज ने 3-3 विकेट चटकाये।
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच वाईएमसीसी के आदित्य रहे जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट वाईएमसीसी के सूरज कश्यप रहे। टूर्नामेंट के बेस्ट बैटर वाईएमसीसी के आदित्य जबकि बेस्ट बॉलर वाईएमसीसी के गौरव राज रहे।
मैच के अंपायर नीतेश कुमार और अभिमन्यु कुमार थे जबकि स्कोरर प्रियांशु राज थे।
खिलाड़ियों को बिहार सरकार के सूचना व जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, बिहार राज्य नागरिक परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष प्रभावती पासवान (धर्मपत्नी स्व. शिवनंदन पासवान), बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम एडमिन नीरज सिंह, पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार, पूर्व रणजी प्लेयर राम कुमार ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर पूर्व रणजी प्लेयर प्रमोद कुमार, पूर्व क्रिकेटर संजय कुमार बोल्टेज, धनंजय कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सबों का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव पंकज आनंद ने किया। मंच संचालन और मैच का आंखो देखा हाल कमेंटेटर मृत्युंजय झा और संजय पाटिल ने किया।
इस मौके पर बिहार सरकार के सूचना व जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि खेल हम व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि आज कल खेल खासकर क्रिकेट से मान-सम्मान कमाया जा सकता है। उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन समेत खेल संघों के पदाधिकारियों से कहा कि बिहार सरकार खेल को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है। बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आप सबों से आग्रह है कि आप इसे आगे लाने का काम करें। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार आपको पैसों की कमी नहीं रहने देगी।
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि खेल में अनुशासन काफी जरूरी है। वर्तमान समय में क्रिकेट खेल से न केवल मान सम्मान कमाया जा सकता है बल्कि पैसों की भी कमाई खूब होती है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम एडमिन नीरज सिंह ने बिहार सरकार को मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीए को सौंपने के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि स्टेडियम के निर्माण कार्य प्रक्रिया शुरू करने प्रक्रिया तेज है। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम निर्माण के बाद क्या-क्या सुविधाएं यहां उपलब्ध होगी।
पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार ने आयोजकों को इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पटना जिला में क्रिकेट की गतिविधियों में दिनोंदिन तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी लीग का आयोजन बेहतर तरीके से कराया जायेगा।
विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ 21 हजार और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 11 हजार नकद पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द फाइनल मैच प्लेयर को 1500 रुपए, मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 5000 रुपए, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन को 2500-2500 रुपए नकद दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईएमसीसी : 20 ओवर में 5 विकेट पर 190 रन, आदित्य 106, रिषभ राकेश 19, प्रियांशु कुमार 36, सूरज कश्यप नाबाद 23, अमित गुंजन 1/33, गोविंद कुमार 1/30, पंकज कुमार 1/39
राइजिंग स्टार : 13.3 ओवर में 84 रन पर ऑल आउट, अगस्त्या 20, अनिमेष कुमार 17, सत्यम 8, मोहम्मद रफी 7, गोविंद कुमार नाबाद 14, अमित गुंजन 6, सम्राट सन्नी 4, संजीत 3/9, सूरज कश्यप 3/16, गौरव राज 3/25