आरा, 19 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय एचडी जैन कॉलेज ग्राउंड पर खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईएमसीसी ने आरा क्रिकेट अकादमी ए को पांच विकेट से हराया।
आरा क्रिकेट अकादमी ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम 26.4 ओवर में 142 रन पर सिमट गई। टीम के लिए रौशन कुमार ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। तेजस्वी ने 29 रन एवं कुमार रोचक ने 25 रन बनाए। अभय ने 15 एवं पीयूष ने 10 रनों का योगदान दिया। वाईएमसीसी की ओर से मोहम्मद अनीस रजा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये। नीतीश कुमार, नीतीश कुमार सिंह एवं विशाल कुमार ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में चेज करने उतरी वाईएमसीसी की टीम ने 22.5 ओवर में 146 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मोहम्मद अनीस रजा ने सर्वाधिक 51 रन नाबाद बनाए। आदित्य गुप्ता ने 24 व सुरेन्द्र ने 18 रन बनाए। आरा क्रिकेट अकादमी ए की ओर से पीयूष ने 2 विकेट लिए। वाईएमसीसी ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया।
आज के प्लेयर ऑफ द मैच रहे मोहम्मद अनीश रजा जिन्होंने पहले गेंदबाजी में 3 विकेट लिए और फिर बल्ले ने नाबाद 51 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्हें सुनीत सिन्हा द्वारा टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया।
मैच के दौरान सुनीत सिंहा, अजय कुमार तिवारी,अवध कृष्ण शर्मा, राकेश हलचल एवं अरविंद कुमार चौधरी उपस्थित रहे ।
मैच के अंपायर रहे युवराज कुमार व आयुष राज एवं स्कोरर प्रिंस पाल का मैच को सम्पन्न करने में अहम योगदान रहा।