पटना। राजधानी के शाखा मैदान पर चल रही वाईसीसी चैलेंजर ट्रॉफी में सोमवार को खेले गए मैच में वाईसीसी येलो ने जीत हासिल की। वाईसीसी येलो ने वाईसीसी ब्लू को 121 रन से पराजित किया।
वाईसीसी येलो ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में नौ विकेट पर 311 रन बनाये। रोहित ने 91, रिषभ ने 78 और सुमित ने 41 रन बनाये। रोहित कुमार ने 44 रन देकर दो, पवन ने 62 रन देकर दो और प्रियांशु 49 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में वाईसीसी ब्लू की टीम 30 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन ही बना सका। मोहित ने 34, प्रियांशु ने 41 और रोहित ने 33 रन बनाये। येलो की ओर से प्रथम ने 33 रन देकर चार, विशाल ने 39 रन देकर दो और रिषभ ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। रविवार को खेले गए मैचो में वाईसीसी पर्पल ने जीत हासिल की।



