पटना। उम्मीदों पर ही दुनिया कायम है। इसलिए हर किसी को निराश नहीं होना चाहिए और अपने-आप पर हमेशा भरोसा रखना चाहिए। यह बातें राजधानी के वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण लेकर युवा विश्व कप का नेतृत्व कर चुके ईशान किशन पर सटीक बैठती है। ईशान ने बीते आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरह से शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट विशेषज्ञों को आकर्षित किया था। अब उन्हीं की एकेडमी के बच्चे भी चाह रहे हैं कि ईशान भैया एक दिन टीम इंडिया की सीनियर टीम से जरूर खेलते नजर आयेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू शृंखला के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन हो चुका है। लेकिन, टी 20 एवं वनडे शृंखला के लिए अभी टीम चयनित नहीं हुई है। वाईसीसी एकेडमी के कोच और ईशान के गुरु संतोष कुमार को आशा है कि ईशान एक दिन जरूर सीनियर टीम में शामिल होगा। ईशान किशन को एक समय महान पूर्व विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी का विकल्प माना जा रहा था।

अच्छा विकेटकीपर रहे संतोष ने कहा कि आस्टे्रलिया दौरे पर विकेटकीपर ऋषभ पंत की बल्लेबाजी में काफी सुधार देखने को मिला। पंत ने आखिरी टेस्ट में ऐतिहासिक पारी खेलकर भारत को टेस्ट सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरे पर ईशान किशन को सीमित ओवरों में नहीं चुने जाने पर पटना के लोग निराश थे। ओपनर पृथ्वी शॉ पूरी तरफ फ्लॉप रहे। इसलिए ईशान को टी 20 और वनडे मौका मिलना चाहिए। यह युवा खिलाड़ी ओपनिंग के साथ किसी भी क्रम पर तेजी से रन बनाने में सक्षम है। इन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गयी भारतीय ए की वनडे सीरीज जीत में अपनी छाप छोड़ी थी।
शाखा मैदान में खेलने वाले बच्चे भी अपने आइडियल ईशान किशन भैया को देश के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं। ईशान की कप्तानी में ही भारत 2016 के अंडर 19 विश्व कप में उपविजेता रहा। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलने वाले किशन ने ओपनिंग व मध्यक्रम में तूफानी पारियां खेलकर खूब वाहवाही लूटी। वह घरलू टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हैं।