बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के आरडीएस कॉलेज के मैदान पर बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में चल रहे अजय कुमार श्रीवास्तव मेमोरियल अंतर जिला अंडर-15 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी की खिताबी भिड़ंत बीईसीए से होगी।
सोमवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में BECA ने RVA को और वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने सारण की टीम को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
पहला सेमीफाइनल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RVA की पूरी टीम 108 रनों पर ही सिमट गयी। RVA की तरफ से सिद्धार्थ ने 25 रन, विकास ने 24 रन एवं समी ने 16 रन बनाये। BECA की तरफ से शिवमनी ने 4 विकेट, विश्वजीत ने 2 विकेट, निलेश-हिमांशु ने 1-1 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए BECA की टीम ने 18 ओवरो में ही मैच को जीत लिया। BECA की तरफ से आयुष ने 33 रन, शिवमनी ने 25 रन एवं कृष्णा ने 14 रन बनाये। RVA की तरफ से आकर्षण, आयुष, रवि ने 2-2 विकेट लिये। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शिवमनी को पुरस्कार जिला के पूर्व क्रिकेटर उत्पल रंजन एवं ब्लू वर्ड के मनीष के द्वारा प्रदान किया गया।
दूसरा सेमीफाइनल
दूसरे सेमीफाइनल में पटना ने सारण को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाये। पटना की तरफ से अमर्त्य ने 30 रन, आदित्य कुमार ने 34 रन, नंदन शर्मा ने 43 रन बनाये। सारण की तरफ युवराज, आर्यन, रितेश ने 1-1 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सारण की पूरी टीम 95 रनों पर ही सिमट गई। सारण की तरफ से तेजप्रताप ने 26 रन, आर्यन ने 20 रन बनाये। पटना की तरफ से बंटी ने 3 विकेट, विनीत कुमार ने 2 विकेट एवं सुशांत ने 2 विकेट लिये। इस मैच का मैन ऑफ द मैच ग्रैंड व्यू स्कूल के डायरेक्टर ने पटना के नंदन शर्मा को दिया गया। नंदन ने 43 रन बनाए एवं 1 विकेट भी लिये।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/02/adv-Masaurahi.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/01/adv-pankaj-Kambali.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Adv-alpha.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)