पटना। वाईसीसी क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में चल रहे द्वितीय अनूप व अजीत सिन्हा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में वाईसीसी जूनियर ने ईएसपीएन को 108 से हराया।
टॉस जीतकर वाईसीसी जूनियर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईसीसी जूनियर ने निर्धारित ओवरों में अपने 10 विकेट खोकर 207 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईएसपीएन की टीम 99 रन पर ही सिमट गई और इसी तरह यह मैच वाईसीसी जूनियर ने 108रनों से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी जूनियर : 207/10 (30 ओवर), अभिजीत 47, पवन 33, राज आर्यन 16, अनंत 2/29, श्रेष्ठ 2/34, रौशन कुमार 2/43
इएसपीएन : 99/10 (16.4 ओवर), साहिल 20, श्रेष्ठ 17, पवन कुमार 4/23, रौशन 3/19, अथर्व 1/37
इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच वाईसीसी जूनियर के पवन कुमार को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए दिया गया और कल का सेमीफाइनल मुकाबला वाईसीसी जूनियर बनाम जीएनएसयू के बीच खेल जायेगा।