पटना, 22 दिसंबर। वाईसीसी ने चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां इस का मुकाबला जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में वाईसीसी ने एसपीएस सीसीसी को 125 रन से हराया।
बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए पवन यादव (72 रन) और सुशांत (59) के अर्धशतकों की मदद से 25 ओवर में नौ विकेट पर 217 रन बनाये।
जवाब में आदित्य पांडेय (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे एसपीएस सीसीसी की टीम 18.3 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। आदित्य पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 217 रन, नीतीन 34, तेजस्वी चौहान 17, पवन यादव 72, सुशांत 59,अतिरिक्त 15,साहिल 2/43, मिथुन 2/33, आदित्य राज 1/36, अनिमेष 2/37
एसपीएस सीसीसी : 18.3 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट लक्की राज 12,साहिल 29, अनिमेष 11, मिथुन 18, अतिरिक्त 17, उज्ज्वल 1/33, आदित्य पांडेय 5/26, मनोज सिन्हा 1/7,केशव रघुवंशी 1/24, सुशांत 1/1
शनिवार को खेले गए मैच का रिपोर्ट
एसपीएस सीसीसी विजयी
पटना, 21 दिसंबर। चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मुकाबले में एसपीएस सीसीसी ने सीएमएस एकेडमी को 44 रन से हरा कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में एसपीएस सीसीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 164 रन बनाये। जवाब में सीएमएस एकेडमी की टीम 20.4 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आदित्य राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एसपीएस सीसीसी : 25 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन, लक्की राज 28, स्पर्श 34, साहिल 14, वैभव 25, बिपिन कुमार 17, अतिरिक्त 27, प्रशांत कुमार 2/25, कृष्णा 2/26, राज कुमार यादव 1/37, आयुष कुमार 3/15, सागर 1/22
सीएमएस एकेडमी : 20.4 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट तपीश कुमार 27, राजवीर सिंह 13, विष्णु शर्मा 19, आयुष कुमार 20, वतन प्रकाश पांडेय 22, साहिल 1/32, बिपिन 3/20, आदित्य राज 5/22, लक्की राज 1/13