Tuesday, November 18, 2025
Home बिहारक्रिकेट वाईसीसी गया ने जीता फैज मेमोरियल क्रिकेट का खिताब

वाईसीसी गया ने जीता फैज मेमोरियल क्रिकेट का खिताब

by Khel Dhaba
0 comment
फैज मेमोरियल क्रिकेट

बक्सर। युवराज क्रिकेट क्लब, गया (वाईसीसी, गया) ने 17वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट का खिताब जीत लिया है। फाइनल में गया की टीम ने धनबाद रेलवे को 17 रन से पराजित किया।

गया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन का स्कोर खड़ा किया। यश राज ने 40, सुदर्शन ने 23, सूरज यादव ने 18, सूरज कश्यप ने 15 रनों का योगदान किया। धनबाद की तरफ से राहुल ने 3, जस करण तथा आशुतोष ने 2-2 जबकि निशांत एवं इब्ने हसन ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

इसके जवाब में धनबाद ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 121 रन ही बना सकी। जिसमें परवेज ने नाबाद 49 , इब्ने हसन ने 21 तथा श्रेष्ठ ने 14 रनों का योगदान किया। गया की तरफ से सुमन तथा अर्णव ने 2-2 जबकि रणधीर, सूरज एवं अमित ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

आज के मैच में सदर विधायक मा0 संजय कुमार तिवारी, राजपुर विधायक मा0 विश्वनाथ राम, डुमरांव विधायक मा0 अजित कुशवाहा तथा युवराज चंद्रविजय सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अन्य अतिथियों में श्रीमती ममता पांडेय, डॉ सुजीत कुमार,कौश्लैनद्र कुमार सिंह,इन्द्र प्रताप सिंह, डॉक्टर तनवीर फरीदी डॉक्टर राजेश मिश्रा, डॉ श्रवण तिवारी, राजेश यादव, सेठ छन्नूलाल, दिनेश जायसवाल, ओमजी यादव, पिंटू सिंघानिया, मनोज राय, गुड्डू सिंह,अजय मिश्रा, सुबेदार विद्यासागर चौबे, चंदन राय आयोजन समिति के दुर्गा वर्मा संजय राय फसीह आलम इत्यादि मौजूद थे।

अम्पायर की भूमिका में राजीव कमल मिश्रा तथा निरंजन कुमार थे। कॉमेंटेटर इमरान फरीदी तथा विक्की जयसवाल एवं जितेंद्र प्रसाद थे। जबकि स्कोरर आफताब आलम एवं गोपाल प्रसाद थे। विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी के अलावे मैन ऑफ द सीरीज,मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बालर, बेस्ट विकेट कीपर, तथा बेस्ट फिल्डर का विशेष पुरस्कार भी दिया गया। सभी सम्मानित अतिथियों को मोमेन्टो प्रदान किया गया।साथ ही सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को विशेष पुरस्कार भी दिया गया।

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights