पटना, 6 अक्टूबर। राजधानी के राजेंद्रनगर स्थित शाखा मैदान ग्राउंड पर खेले गए एक दिवसीय फाइनल मैच में माउंट लिट्रा जी स्कूल, बाढ़ की टीम रोमांचक मुकाबले में वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी से मात्र 1 रन से हार गई।
पहले बैटिंग करते हुए वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 77 रन बने। अंकुश ने 34 रन की पारी खेली। इसके अलावा आशीष ने 12 रन बनाये।
माउंट लिट्रा जी स्कूल की टीम 24.1 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिषेक आनंद ने 17, आदित्य कुमार सिंह ने 20, अंकित ने 23, यश राज ने 15, पीयूष कुमार ने 17 रन बनाये।
वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी की ओर से शानू ने 44 रन देकर 4, सुशमंतो ने 21 रन देकर 1, सुभाष ने 12 रन देकर 1,शिवांश ने 1 विकेट चटकाये। शानू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। खिलाड़ियों को माउंट लिट्रा जी स्कूल, बाढ़ के शिक्षक सुमन कुमार ने पुरस्कृत किया।