199
पटना, 2 जून। याशवन स्पोट्र्स ग्राउंड पर खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में याशवन स्पोट्र्स ने बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को 1 विकेट से हराया।
टॉस बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 41 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाये। जवाब में याशवन स्पोट्र्स की टीम 48.1 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के रौनक कुमार (24 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 41 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट, रोहित 27, विक्रमादित्य चौधरी 12, उत्सव मोदी 11, दीपेश गुप्ता 35, अंकित कुमार 16, अतिरिक्त 27, नितिन कुमार 1/44, रौनक कुमार 3/10, प्रियांशु राज 2/18, सेजल 1/15, नोमित पाठक 3/10.
याशवन स्पोट्र्स : 48.1 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन, विकास यादव 15, सागर कुमार 37, रौनक कुमार 24, विशाल नंदन 12, सेजल नाबाद 11, अतिरिक्त 36, सचिन 1/25, समीर खान 1/18, अभिषेक कुमार 1/13, रोहित लेगी 1/27, रोहित 2/19, दीपेश गुप्ता 1/4
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।