पटना। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर एनसीए अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को तीन मैच खेले गए जिसमें टीम ए ने टीम डी, टीम एफ ने टीम बी और टीम ई ने टीम सी को पराजित किया।
टीम सी की ओर बिहार की याशिता सिंह खेल रही हैं पर आज के मैच में उनका बल्ला नहीं बोला। आज इस मैच में याशिता सिंह ने 17 गेंद में 2 चौका की मदद से 11 रन बनाये। न केवल याशिता सिंह बल्कि टीम सी की बल्लेबाजी आज लचर रही।
टीम सी ने 49.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रन बनाये। जवाब में टीम ई ने 38.5 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
3
previous post