पटना। राजधानी से सटे नेउरा स्थित अल्फा Sports एकेडमी में पुतुल फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे सुनैना वर्मा मेमोरियल वीमेंस टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए दूसरे मैच में रुद्रमा देवी एकादश ने केलाड़ी चेन्नम्मा एकादश को सात विकेट से हराया। नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाली विजेता टीम के याशिता सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बलुआ पंचायत की मुखिया माधुरी देवी ने प्रदान किया।
टॉस केलाडी चेन्नम्मा एकादश ने जीता और पहले बैटिंग करने करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट पर 88 रन बनाये। विशालाक्षी ने 14,रचना कुमारी ने 24,डॉली ने 8,बेबी रोजी ने 8,सुहानी ने 6, सोनाली प्रिया ने 7 रन बनाये।

रुद्रमा एकादश की ओर रचना सिंह ने 22 रन देकर 2,निवेदिता भारती ने 12 रन देकर 2, अर्चना कुमारी ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाये। तीन प्लेयर रन आउट हुईं।
जवाब में रुद्रमा एकादश ने 14 ओर में 4 विकेट पर 90 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रुद्रमा एकादश की ओर से प्रीति कुमारी ने 13,याशिता सिंह ने नाबाद 50,अपूर्वा कुमारी ने 11 रन बनाये।
केलाडी चेन्नम्मा एादश की ओर से रेशमी ने दो और सगारिका ने 1 विकेट चटकाये। मैच के अंपायर राजीव मिश्रा और सन्नी कुमार थे जबकि स्कोरिंग अंशु किरण ने की।




