पटना, 31 जनवरी। पटना से सटे संपतचक स्थित लॉ मार्टिनियर वल्र्ड स्कूल में चलने वाली बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में याशिता सिंह और आर्या सेठ ने अर्धशतकीय पारी खेली। याशिता सिंह ने 51 गेंद में 10 चौकों और 7 छक्का की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली। आर्या सेठ ने 77 गेंद में नौ चौकों की मदद से 53 रन बनाये। मैच में बिहार क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने रेड को नौ विकेट से पराजित किया।
टॉस बिहार क्रिकेट एकेडमी रेड ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 37.1 ओवर में सभी विकेट पर 166 रन बनाये। आर्या सेठ ने 53 रन बनाये। स्नेहा प्रकाश ने 16 रन की पारी खेली। अनुज कुमार ने 22 रन बनाये। अतिरिक्त से 46 रन बने। बिहार ब्लू की ओर से आकाश कुमार ने 22 रन देकर 1,हसन खान ने 15 रन देकर 1, राज ने 19 रन देकर 2, अर्चना कुमारी ने 21 रन देकर 2, निखिल ने 8 रन देकर 2, सिद्धि कुमारी ने 21 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने 20.5 ओवर में 1 विकेट पर 169 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सलोनी कुमारी ने नाबाद 27, याशिता सिंह ने नाबाद 98 रन की पारी खेली। अतिरिक्त से 42 रन बने। याशिता सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।