पटना। यश प्रताप (नाबाद 128 रन) के शानदार शतक की बदौलत बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जेनिथ कॉमर्स कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 199 रन से हराया। एक अन्य मैच में शीशमहल इलेवन ने वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी को 6 विकेट से पराजित किया।
पहला मैच
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवर में1 विकेट पर 273 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सूरज की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 21.3 ओवर में मात्र 74 रन बना कर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के यश प्रताप को अंपायर यतेंद्र कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरा मैच
दूसरे मैच में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 22.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 130 रन बनाये। जवाब में शीशमहल इलेवन की टीम 16.4 ओवर में चार विकेट पर 132 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अमन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 1 विकेट पर 273 रन, यश प्रताप नाबाद 128 रन, विक्की विशाल नाबाद 66 रन, सूरज 38 रन, अतिरिक्त 41 रन, आदर्श 1/38
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 21.3 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट ओम प्रकाश 14 रन, आदर्श 15 रन, अतिरिक्त 12 रन, सूरज 4/16, आयुष 2/13, राजवीर 1/13, रन आउट-3
दूसरा मैच
वाईसीसी Sports एकेडमी : 22.4 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट आकाश 62 नर, साहिल 13 रन, अतिरिक्त 23 रन, अमन 3/14,कार्तिक 3/43, सत्यम 1/14, जीशान 1/25, रन आउट-2
शीश महल इलेवन : 16.2 ओवर में चार विकेट पर 132 रन, आकाश 61 रन, कार्तिक 27 रन, बिट्टू 16 रन, अतिरिक्त 21 रन, वैभव 2/37, गौरव 2/29