मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में बब्लू इलेवन क्रिकेट क्लब ने यंग मेंस क्रिकेट एकेडमी को 220 रनों से हराया।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में बब्लू इलेवन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर निर्धारित 30 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 303 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें यश मेहता ने 18 चौके और 2 छक्के की बदौलत 76 गेंद में 114 रन बनाए। वहीं सरफराज ने आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 65 रन, प्रियांशु राज ने नवाज 47, चंदन चक्रवर्ती ने 23 और दीपराज ने 25 रन अपनी टीम के लिए बनाए।
यंग मेंस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अनिल ठाकुर ने चार, अनीस ने एक एवं अभिषेक कुमार ने एक विकेट प्राप्त किए।
जवाब में खेलने उतरी यंग मेन क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 21 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें युवराज ने 17 कबीर ने 13 मोहम्मद जावेद ने 13 रन बनाए।
गेंदबाजी में बब्लू इलेवन क्रिकेट क्लब की तरफ से सरफराज में तीन, रवि ने 3, खालिद ने एक एवं प्रियांशु ने एक विकेट प्राप्त किए।
आज का मैन ऑफ द मैच बब्लू इलेवन क्रिकेट क्लब के यश मेहता को दिया गया। कल का मैच भारती जूनियर बनाम क्लासिक क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त सनी वर्मा एवं रवि कुमार थे।