पटना। गांधी मैदान में चल रही रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में बुधवार को खेले गए मुकाबले में यारपुर एफ.सी ने पाटलिपुत्र यूथ फुटबॉल क्लब को 3 -0 से और दुजरा एफ.सी ने न्यू ब्वॉयज एफ.सी बख्तियारपुर को 2-1 से हराया।
पटना फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस लीग के पहले मैच में यारपुर एफ.सी के खिलाड़ी शुरू से ही गोल दागने के लिए हमलावर रहे। तेज खेलते हुए यारपुर के खिलाडिय़ों ने आपसी तालमेल के साथ खेलना शुरू किया। फलस्वरूप मैच का पहला गोल 18 वें मिनट में यारपुर के लिए रितिक ने दागा।
एक गोल से आगे होते हीं यारपुर के खिलाडिय़ों ने लयबद्ध हो अटैक करना शुरू कर दिया। यारपुर के लिए दूसरा गोल 34 वें मिनट पर विरू ने दागकर अपनी टीम को मध्यांतर तक 2-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ के खेल में दोनों रक्षात्मक हो गई। नतीजा हुआ कि खेल धीमा हो गया।मैच का तीसरा व अंतिम गोल यारपुर के लिए 59 वें मिनट में राजा ने दागकर यारपुर एफ.सी 3-0 गोल से विजयी बना दिया।
दूसरे मैच में दुजरा एफ.सी व न्यू ब्वॉयज एफ.सी बख्तियारपुर की टीम मैदान पर क्रमश: लाल और ब्लू रंग की जर्सी में खेलने उतरी दोनों टीम में युवा खिलाडिय़ों के होने से खेल रोमांचक होने लगा।मैच के दौरान कोरोना काल में अभ्यास नहीं करने की झलक खेल में दिख रही थी।फिर भी खेल साफ- सुथरा माहौल में खेला गया।
मैच का पहला गोल 11 वें मिनट पर दुजरा के लिए समरेश ने दागा।दुजरा की बढ़त ज्यादा देर नहीं रही ।16 वें मिनट पर न्यू ब्वॉयज के लिए 16 नंबर की जर्सी में खेल रहे रोहित कुमार ने दागकर मैच को 1-1 से बराबर कर दिया।मध्यांतर तक मैच बराबर पर रहा। दूसरे हाफ में कई हमले हुए लेकिन दोनों टीम गोल दागने में असफल रहे थे।लेकिन मैच का विजयदायी गोल 59 वें मिनट पर दुजरा के लिए 7 नंबर की जर्सी में खेल रहे सैफ हसन ने अलताफ से मिले पास पर दागकर अफनी टीम को 2-1 से विजयी बना दिया। इस मैच में गौरव राज रेफरी और अरबिंद कुमार,अमरजीत कुमार और फजले सहायक रेफरी थे।
गुरुवार के मैच डेढ़ बजे से पटना फुटबॉल एकेडमी और पटना सॉकर एकेडमी।
दूसरा मैच तीन बजे से पाटलिपुत्रा वाई. एफ.सी और बेलथान एफ.सी बख्तियारपुर।