शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कराई जा रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैचों में इलेवन स्टार, द लॉयन वारियर्स और स्टार क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मैच जीते।
नवाब हाई स्कूल : द लॉयन वारियर्स बनाम पिपराही क्रिकेट क्लब
द लॉयन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पिपराही की पूरी टीम 137 रनों पर ऑल आउट हो गयी। द लॉयन की तरफ से अभिषेक ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। द लॉयन की टीम ने यह मैच 45 रनों से जीत लिया परंतु 1 बोनस अंक प्राप्त करने में असफल रहे।
कुशहर हाईस्कूल मैदान : हनुमान क्रिकेट क्लब बनाम इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब
इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित पटेल के शानदार नाबाद 75 रनों की बदौलत कुल 203 रनों का स्कोर खङा किया।
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई हनुमान क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 71 रनों पर ऑल आउट हो गयी और यह मैच हार गयी। इलेवन स्टार की तरफ से मृत्युंजय ने 5 विकेट लिया।
मिनी स्टेडियम : यंग स्टार क्रिकेट क्लब, माली पोखरभिंडा बनाम स्टार क्रिकेट क्लब, शिवहर
यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर स्टार क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी यंग स्टार की पूरी टीम 77 रनों पर ऑल आउट हो गयी। स्टार की तरफ से शिवम और अभिषेक ने 4-4 विकेट लिया।
कल कोई मैच नही खेले जाएंगे। पुन: 2 जनवरी से लीग के मैच प्रारंभ होंगे। आज के मैच के दौरान शिवहर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रभाकर, सचिव नवीन कुमार, संयुक्त सचिव कृपा शंकर पटेल, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, क्लब प्रतिनिधि अनिल झा, अजीत कुमार आदि ने मिनी स्टेडियम, नवाब हाई स्कूल मैदान एवं कुशहर हाई स्कूल ग्राउंड में जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की और खिलाड़ियों को आने वाले नये वर्ष की शुभकामनाएँ दीं।
जगदीश नंदन सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित इस जिला लीग के आज के मैचों में अंपायर की भूमिका कुमार गौरव, जुबैर, रंजन, विक्की झा, रविन्द्र एवं प्रिंस ने निभाई।
इसे भी पढ़ें-
मधेपुरा जिला क्रिकेट में सिंघेश्वर और यंग स्टार सीसी विजयी
अरवल क्रिकेट लीग में तक्षशिला सीसी के कप्तान अमन ने खेली कप्तानी पारी
वैशाली क्रिकेट लीग में प्रांशु का हरफनमौला प्रदर्शन
अररिया जिला क्रिकेट में नरपतगंज CC के कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे उसके बैट्समैन
पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग शुरू, विद्यार्थी एसी विजयी
नवादा क्रिकेट लीग में राहुल जी का पंच, युवा होंडा क्रिकेट क्लब चैंपियन
सीतामढ़ी क्रिकेट लीग में आकिब ने चटकाये चार विकेट
लखन राजा के बिहार रणजी टीम में चयन पर पिता आदित्य वर्मा ने जताई खुशी
बिहार रणजी टीम में अभिजीत, शब्बीर, लखन राजा और यशस्वी रिषभ की हुई इंट्री
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android