शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित व जगदीश नन्दन सिंह चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2020-21 के ग्यारहवें मैच में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने अपने तीसरे और अंतिम लीग मैच में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब को को 8 विकेट से हराया।
शहर के नवाब हाईस्कूल ग्राउंड पर चल रही इस लीग में सोमवार को खेले गए मैच में न्यू स्टार क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इलेवन स्टार के मृत्युंजय, रोहित और धनंजय की घातक गेंदबाजी ने न्यू स्टार को मात्र 67 रनों पर समेट दिया। ्
Also Read :क्या इसी दिन के लिए लड़ी थी बिहार क्रिकेट की लंबी लड़ाई : आदित्य वर्मा
इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने 68 रनों का लक्ष्य महज 4.4 ओवरों में 2 विकेट गंवा कर प्राप्त कर लिया । शिवहर जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ कमेंट्रेटर मुरलीधर श्रीवास्तव के द्वारा लगातार दूसरे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले विजेता टीम के कैप्टन मृत्युंजय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। लीग राउंड के तीनों मैच जीतकर एलेवन स्टार 6 अंकों के साथ पूल B में पहले नंबर पर है।
कल दिनांक 05 जनवरी को इस लीग का बारहवां मैच गुरू द्रोण क्रिकेट क्लब एवं सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला जाएगा।
शिवहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार ने बताया कि जगदीश नन्दन सिंह चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित एवं शिवहर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2020-21 के सभी मैचों के लाईव स्कोरिंग का आनंद शिवहर जिला क्रिकेट संघ के वेबसाईट sheohardca.com पर जाकर उठाया जा सकता है ।