नवी मुंबई, 11 जनवरी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम महिला प्रीमियर लीग WPL 2026 में सोमवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ अपने विजयी अभियान को आगे बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में कड़ी परीक्षा से गुजरने के बाद आरसीबी का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और टीम इस लय को बनाए रखना चाहेगी।
आरसीबी का बढ़ा आत्मविश्वास
स्मृति मंधाना की अगुआई वाली मौजूदा चैंपियन आरसीबी ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों से उबरते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर नादिन डि क्लर्क ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अहम योगदान देते हुए टीम को जीत दिलाई। अंतिम ओवरों में उनके आक्रामक शॉट्स ने मुकाबले का रुख बदल दिया था।
शीर्ष क्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
हालांकि उस मुकाबले में डि क्लर्क के अलावा अन्य बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके थे। ऐसे में मंधाना चाहेंगी कि यूपी वॉरियर्स के खिलाफ शीर्ष क्रम की बल्लेबाज अधिक जिम्मेदारी निभाएं। ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता और विकेटकीपर ऋचा घोष से टीम को ठोस योगदान की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी में अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल और राधा यादव को भी अधिक अनुशासित प्रदर्शन करना होगा।
यूपी वॉरियर्स को पहली जीत की तलाश
दूसरी ओर यूपी वॉरियर्स को अपने पहले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 10 रन से पीछे रह गई। इस मुकाबले में टीम की प्रमुख ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहीं, जिससे टीम की रणनीति पर असर पड़ा।
दीप्ति से वापसी की उम्मीद
यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग को उम्मीद होगी कि दीप्ति शर्मा और अन्य अनुभवी खिलाड़ी जल्द ही लय में लौटेंगे। बल्लेबाजी क्रम में फोबे लिचफील्ड ने पिछले मैच में 78 रन की प्रभावशाली पारी खेलकर टीम को मजबूती देने का संकेत दिया था। इसके अलावा किरण नवगिरे और हरलीन देओल से भी बेहतर शुरुआत की अपेक्षा रहेगी।
अंक तालिका के लिहाज से अहम मुकाबला
दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला अंक तालिका की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आरसीबी जहां जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी, वहीं यूपी वॉरियर्स अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।