पटना, 21 मार्च। मेजबान भारत ने स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चल रहे विश्व कप सेपक टाकरा प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। क्वाड स्पर्धा में शुक्रवार को थाईलैंड और वियतनाम ने खिताब जीत लिया।
इस पांच दिवसीय विश्व कप के दूसरे दिन भारतीय टीम को दोनों वर्गों के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन नियमों के तहत दोनों पराजित सेमीफाइनलिस्ट टीमों को संयुक्त रूप से कांस्य पदक दिया गया। इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने क्वार्टर फाइनल और अपने बचे हुए दोनों ग्रुप डी के मैचों में जीत हासिल की। जबकि महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल जीत लिया लेकिन बचा हुआ एक ग्रुप मैच हार गयी।
मैच पुरुष क्वाड स्पर्धा के फाइनल में थाईलैंड ने वियतनाम को सीधे सेटों में 15-1, 15-9 से हराकर खिताब जीता। इस वर्ग के सेमीफाइनल में वियतनाम ने मेजबान भारत को 15-10, 16-17, 15-10 से हराया जबकि थाईलैंड ने म्यामार को 15-6, 15-17, 15-11 से शिकस्त दी।
सेमीफाइनल में हार के कारण भारत और म्यामार संयुक्तरूप से तीसरे स्थान पर रहे। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भारत ने जीत दर्ज की। जबकि बचे हुए ग्रुप मैचों में भारत ने अमेरिका को 13- 15, 15-6, 15-6 से और फिर ईरान को 11-15, 15-11, 15-12 से हराया।
भारतीय टीम की ओर से कांस्य पदक दिलाने में स्थानीय खिलाड़ी बॉबी कुमार का शानदार प्रदर्शन रहा। बॉबी ने अपने खेल से दर्शकों का दिल जीता।
दूसरी ओर महिला वर्ग के फाइनल में वियतनाम ने थाईलैंड को 15-12, 12-15, 15-13 से हराकर स्वर्ण जीता। इसके पूर्व सेमीफाइनल में थाईलैंड ने भारत को सीधे सेटों में 15-12, 15-9 से शिकस्त दी।
भारतीय महिला टीम को भी क्वार्टर फाइनल में जीत मिली, लेकिन इस टीम को ग्रुप ए में मलेशिया के खिलाफ तीन सेटों के संघर्ष में हार का स्वाद चखना पड़ा। मलेशिया ने यह मुकाबला 15-17, 15- 3, 12-10, 15-7 से अपने नाम किया।
‘प्रतियोगिता के तीसरे दिन डबल्स स्पर्धा में दोनों वर्गों में मुकाबले होंगे। चौथे दिन इसका फाइनल होगा और उसी दिन मिक्स्ड स्पर्धा में शुरू हो जाएगी।