21 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

world cup cricket : ऑस्ट्रेलिया ने की टीम की घोषणा, पैट कमिंस को कमान

सिडनी, 6 सितंबर। पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इस साल के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है। पैट कमिंस की कप्तानी में टीम वर्ल्ड कप में उतरेगी।

पिछले महीने चयनकर्ताओं ने 18 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए चुना था। अब इनमें से तीन को बाहर कर दिया गया है। हालांकि सभी टीमों के पास वर्ल्ड कप स्क्वाड में बदलाव करने के लिए 28 सितंबर तक का समय है।

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने 50 ओवर के प्रदर्शन के लिए पहले 18 खिलाड़ियों काे नामित किया था। भारत में इस साल के आयोजन की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है और आस्ट्रेलिया ने आज 15 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ही शुरुआती 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी थी। उससे उन्होंने नाथन एलिस, आरोन हार्डी और तनवीर संघा को बाहर कर दिया है। 21 साल के तनवीर ने दक्षिण अफ्रीका में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 4 बल्लेबाजों को आउट किया। लेकिन टीम में पहले से लेग स्पिनर एडम जंपा हैं। इसी वजह से संघा को बाहर होना पड़ा। टेस्ट स्टार मार्नस लाबुस्चगने भी टीम में शामिल होने से चूक गए हैं।

तेज गेंदबाज पैट कमिंस एक बार फिर टीम का नेतृत्व करेंगे अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क उन्हें नई गेंद से मदद करेंगे। जबकि सीन एबॉट को बैकअप पेसर के रूप में टीम में अंतिम स्थान के लिए एलिस पर प्राथमिकता दी गई है। एश्टन एगर और एडम ज़म्पा को स्पिनर की कमान दी गयी।

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं है। पहले घोषित हुई टीम से ही मार्नस लाबुशेन को बाहर कर दिया गया था। जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, सीन एबॉट और एश्टन एगर को पहली बार वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया है। वहीं स्टीव स्मिथ का यह चौथा वर्ल्ड कप होगा। वह इस टीम में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड कप 2011 की ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। शीर्ष क्रम में डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड को उतारने की संभावना है और ऑलराउंडर मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन उच्च गुणवत्ता वाली बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। एलेक्स कैरी और जोश इंगलिस टीम में दो कीपर हैं। जिन्होंने 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में पिछले विश्व कप में सराहनीय प्रदर्शन करने के बाद कैरी पहली पसंद हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरी बार 2015 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उससे पहले टीम लगातार तीन बार 1999, 2003 और 2007 में वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है। भारत की मेजबानी में हुए 1987 वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता था।

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क शामिल हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights