आरा। भोजपुर जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आरा क्लब, आरा में आयोजित राधा रमण प्रसाद मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए मैचों में भोजपुर के ऋषि राज, प्रत्यूष कुमार ने जीत सुनिश्चित की। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से लगभग 100 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया।
अंडर-19 बालक वर्ग के एकल में भोजपुर के ऋषि राज ने रोहतास के ज्योतेन्द्र को सीधे दो सेट में 21-9 और 21-6 से पराजित किया। प्रत्यूष ने तुषार को 21-14 और 21-15 से पराजित किया। आकाश ने सुजल को 21-13 और 21-14 से पराजित किया। राहुल ने तुषार को 26-24 और 21-17, आशुतोष ने आदित्य को 21-15 और 21-10, राहुल ने अंकित को 21-14, 21-15 से पराजित किया।
मेंस डबल में सन्नी और सोनु की जोड़ी ने बिट्टू और जीतु की जोड़ी को 21-9, 21-8, मनोज और रवि जोडी को आदित्य और आशीष की जोड़ी ने कड़े मुकाबले 21-10, 13-21,21-16 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता को विशाल आनन्द,विनय सिंह,डब्लू,और नितिश के द्वारा आयोजित किया गया है।