भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित ओमनी कैमूर जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में कंबाइंड क्रिकेट क्लब भभुआ ने कमलाकर क्रिकेट क्लब भभुआ को 43 रन से हराया।
सुबह टॉस जीतकर कंबाइंड क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उनके दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों ने काफी तेज शुरुआत की। 4 ओवरों में ही अर्धशतकीय साझेदारी कर दी किंतु दोनों ही ओपनर दिलीप यादव (23 रन, 17 गेंद) एवं देवराज पांडे (26 रन, 16 गेंद) जल्द ही पवेलियन लौट गए। अनमोल (35 रन, 59 गेंद) एवं विक्रम प्रताप सिंह (52 रन, 67 गेंद, पांच चौका) ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया। अभिषेक ने 16 रन एवं शुभम त्रिपाठी ने 16रनों की पारी खेली और इस तरह कंबाइंड क्रिकेट क्लब ने 35 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 198 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
कमलाकर क्रिकेट क्लब की ओर से विकास सिंह ने 6 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिये। धनेश, शुभम, दानिश एवं गुपिल राय को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ। 198 रनों का पीछा करने उतरी कमलाकर क्रिकेट क्लब की शुरुआत काफी धीमी रही। उनके दोनों ही ओपनर विक्रम सिंह (7 रन, 15 गेंद) एवं प्रिंस (12 रन, 23 गेंद) जल्द ही पवेलियन लौट गए।
गुपिल राय ने एकल संघर्ष करते हुए 48 गेंद में 52 रनों की आकर्षक पारी खेली किंतु वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। सैयद यूसुफ (17 रन, 19 गेंद) विकास सिंह (18 रन, 27 गेंद) कुछ संघर्ष दिखाया किंतु पूरी टीम 31.2 ओवर में 155 रन पर सिमट गई।
कंबाइंड क्रिकेट क्लब की ओर से अभिषेक ने 7 ओवर 32 रन 3 विकेट, दिलीप ने 4.2 गेंद 27 रन 2 विकेट, सम्राट ने 7 ओवर 23 रन 2 विकेट एवं कन्हैया कुमार शुभम त्रिपाठी और विक्रांत प्रताप सिंह को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कंबाइंड के विक्रांत प्रताप सिंह को उनके शानदार पचासा के लिए प्रदान किया गया। मैच की अंपायरिंग अभय कुमार रिंकू व संजय यादव तथा स्कोरिंग सोनल दूबे व सौरव कुमार ने किया।
कल लीग चरण का अंतिम मुकाबला रॉयल क्रिकेट क्लब और कमलाकर क्रिकेट क्लब के बीच होगा।