पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-19 टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बिहार की टीम छत्तीसगढ़ से छह विकेट से हार गई।
चेन्नई के आईसीएल गुरुनानक कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए ग्रुप डी के इस मुकाबले में टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 97 रन बनाये।
बिहार की ओर से वैदही यादव ने 23 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17, याशिता सिंह ने 16 गेंदों में 1 चौका की मदद से 14, रुपा ने 27 गेंद में 17, कुमारी निष्ठा ने 24 गेंद में 12, कप्तान हर्षिता भारद्वाज ने 16 गेंदों में दो चौका की मदद से 16 रन बनाये।
इसके अलावा आर्या सेठ ने 1, श्रुति ने 1, कोमल आर कुमारी ने नाबाद 8, अंशिका राज ने 5 रन बनाये। अतिरिक्त से 6 रन बने।
छत्तीसगढ़ की ओर से अंजलि ठाकुर ने 4 ओवर में 22 रन देकर चार, साक्षी शुक्ला ने 20 रन देकर 1 और कृति गुप्ता ने 10 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में छत्तीसगढ़ ने कप्तान कृति गुप्ता के 59 रनों की मदद से 18.4 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। इसके अलावा ऐश्वर्य सिंह ने 1, मानसी मौर्या ने 6, कुमुद साहू ने 12, सेजल वर्मा ने 2 और मानसी उपाध्याय ने नाबाद 8 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 10 रन बने।
बिहार की ओर से कोमल आर कुमारी ने 13 रन देकर 1, आर्या सेठ ने 9 रन देकर 1 और कुमारी निष्ठा ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
बिहार रविवार को हिमाचल प्रदेश से भिड़ेगा। यह मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जायेगा।