पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित वीमेंस सीनियर महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में सिक्किम ने बिहार को दो विकेट से पराजित किया।
टॉस हार कर पहले खेलते हुए बिहार ने 47.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रन बनाये। जवाब में सिक्किम ने अंतिम गेंद तक चले इस मैच में 8 विकेट पर 187 रन बना कर जीत हासिल की।
बिहार की शुरुआत खराब रही। दो रन पर दो विकेट गिर गए। सना अली और प्रीति बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। इसके बाद विशालक्षी और अपूर्वा कुमारी ने मिल कर पारी को संभाला और इन दोनों ने अच्छी बैटिंग की और टीम का स्कोर 47.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रन तक पहुंचाया।
विशालक्षी ने 76 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 45 और अपूर्वा कुमारी ने सात चौकों की मदद से 81 रन बनाये। हर्षिता ने 9, श्रुति ने 10, प्रीति प्रिया ने 10,अपूर्वा ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 16 रन बने।
सिक्किम की ओर से पीएम गुरनी ने 37 रन देकर दो, तबीता सुब्बा ने 28 रन देकर दो, सारिका कोली ने 24 रन देकर 3, परिणिता सी ने 34 रन देकर 1 और सृष्टि राय ने 32 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सिक्किम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सिक्किम की ओर रिंकी रजक ने 74, सारिका कोली ने 45, पूरनी माया गुरनी, तबिता सुब्बा ने 14 रन बनाये।
बिहार की ओर से रचना कुमारी ने 22 रन देकर 3, श्रद्धा ने 40 रन देकर 1 विकेट चटकाये।