महुआ (वैशाली), 12 जून। खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में वैशाली जिला खो-खो संघ की मेजबानी में यहां चल रही वीमेंस खो-खो लीग सीजन-2 में ब्लू ब्लैजर्स और गोल्डन गर्ल्स ने अबतक खेले गए अपने सभी मुकाबले जीत लिये हैं।
दूसरे दिन स्टार इंडिया बनाम रेड रेंजर्स के बीच खेला गया मुकाबला टाई रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। ब्लू ब्लेजर्स ने एंजेल एलायंस को हराया। ग्रीन गार्डेंस ने पिंक पाइनोंस को मात दी। गोल्डन गर्ल्स ने येलो वारियर्स को हराया। स्टार इंडिया ने सिल्वर स्ट्रोम्स को एक इनिंग आठ प्वाइंट से हराया।
दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेट्री संजय कुमार यादव एवं खो – खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू मौजूद थे। टेक्निकल रेफरी के तौर पर खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली से नेशनल लेवल के रेफरी अशोक कुमार त्रिपाठी, गौरव कुमार चतुर्वेदी, जय प्रकाश, धनपाल सिंह, पंकज बालियन की भूमिका सराहनीय रही।
इस लीग का सफल आयोजन आयोजन अध्यक्ष सह वैशाली जिला मुखिया संघ के सचिव संजीत कुमार,खो – खो एसोसिएशन ऑफ वैशाली के अध्यक्ष सुरेश कुमार, सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष कुमार गौतम , सदस्य चंदन कुमार आदि के नेतृत्व में किया जा रहा है।
अलग-अलग मैचों में रेड रेंजर्स की गुडि़या कुमारी, ग्रीन गार्डेंस की मुस्कान सिंह, ब्लू ब्लेजर्स की श्वेता कुमारी, येलो योद्धा की कुमारी दीप ज्योति, गोल्डन गर्ल्स की कविता कुमारी,व्हाइट वारियर्स की आरती कुमारी, स्टार इंडिया की लक्ष्मी कुमारी, एंजले अलायंस की स्वाति कुमारी, पिंक पाइथोंस की पूजा कुमारी, सिल्वर स्ट्रोम्स की संजना कुमारी बेस्ट प्लेयर बनीं।


