पटना। 52 पत्ती रोहन मुखर्जी मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल गुरुवार को क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार और कल्याणी सुपर क्वीन के बीच पूर्वाह्न दस बजे से खेला जायेगा।
सीएबी ग्राउंड पर आज खेले गए इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने सरदार पटेल फाउंडेशन को 78 रन से हराया। पहले बैटिंग करते हुए क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बनाये। सलोनी व प्रीति प्रिया ने क्रमश: 39 व 38 रन बनाने में सफल हुई। सुनयना मिश्रा ने 37 रन बनाये।

जवाब में सरदार पटेल फाउंडेशन के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 70 रन ही बना सकी। विजेता टीम की गेंदबाज रिशिका किंजल को वीमेन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
दूसरे सेमीफाइनल में विशालाक्षी और प्रगति की शानदार बैटिंग की बदौलत कल्याणी सुपर क्वीन ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाये। विशालाक्षी ने 6 चौका व दो छक्का के सहारे सर्वाधिक 59 रन बनाये। प्रगति ने 5 चौका व 3 छक्का की बदौलत 42 रन बना सकी।
जवाब में दिव्यान फाइटर के सभी बल्लेबाज 19.4 ओवर में 118 रन पर आउट हो गई। स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने अच्छा क्षेत्ररक्षण किया। हर्षिता ने 5 चौका व 1छक्का के दम पर 45 रन ही बना सकी। इस तरह से यह मैच कल्याणी सुपर क्वीन ने 29 रन से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम की ऑल राउंडर प्रगति को वीमेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

टूर्नामेंट का मैच प्रारंभ होने से पूर्व इसका उद्घाटन बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, पटना नगर निगम सशक्त कमेटी के सदस्य वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी व डॉ आशीष कुमार सिन्हा, 52 पत्ती के एमडी सुनील कुमार, टर्निंग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा, रजनीश चंद्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत गुब्बारा उड़ा कर किया। समारोह में सभी का स्वागत वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती ने और धन्यवाद व्यक्त देवाशीष मुखर्जी ने किया।

संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 20 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन, सलोनी 39 रन, प्रीति प्रिया 38 रन, सुनयना मिश्रा 37 रन, अतिरिक्त 26 रन, सूर्या भारद्वाज 1/37, प्रिया 1/31,सिमरन 1/23
सरदार पटेल फाउंडेशन : 20 ओवर में नौ विकेट पर 70 रन, प्रिया 14 रन,प्रिया 14 रन, नेहा 10 रन, अतिरिक्त 19 रन, रिशिका किंजल 3/8, पूजा 1/9, सुनयना 2/14, रन आउट-3

दूसरा मैच
कल्याणी सुपर क्वीन : 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन, विशालक्षी 59 रन, प्रगति 42 रन, अतिरिक्त 17 रन, अनु 2/24, शोभना 1/33, हर्षिता 1/24, शिखा सिंह 2/18, रन आउट-2
दिव्यान फाइटर : 19.4 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हर्षिता 45 रन, मीरा 15 रन, शिखा 10 रन, अतिरिक्त 18 रन, याशिता 1/19, तेजस्वी 2/35, सोनी 2/20, प्रगति 1/17, डॉली 1/8, रन आउट-3




