पटना। यूसी Sports के तत्वावधान में शनिवार से राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित होने वाली महिला चैलेंजर प्लेयर्स लीग की सारी तैयारियां को फाइनल टच दिया जा रहा है। इस आयोजन के लिए आयोजन समिति के सारे सदस्य अपने-अपने मोर्चे पर काम कर रहे हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार की सुबह नौ बजे आईपीएस आलोक राज (पूर्व अध्यक्ष बिहार वीमेंस क्रिकेट एसोसिएशन) करेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला मगध एसजी स्टारलेट्स बनाम वैशाली फर्म चाउ के बीच खेला जायेगा।
भाग लेने वाली चार टीमों के नाम इस प्रकार हैं
नालंदा वित्रा अवेंजर्स : डॉली कुमारी,सोनी ठाकुर (उप कप्तान ), इशिका रंजन, अंशु अपूर्वा (कप्तान), कोमल कुमारी (विकेटकीपर), स्वर्णिमा चक्रवर्ती, भाग्यश्री, ऋषिका किंजल, सोनाली प्रिया,आर्या सेठ, दिव्या भारती, रेखा,प्रियांशी,संगीता,कीर्ति कुमारी,सोनी कुमारी, महालक्ष्मी,कोच-संतोष कुमार
वैशाली फर्म चाऊ एंगेल्स :अपूर्वा,हर्षिता,दीपा,निक्की (विकेटकीपर),सपना, प्रीति प्रिया (उपकप्तान), खुशी, रेशमी, रचना सिंह (कप्तान),बेबी रोजी,ज्योति कुमारी,नंदनी सिंह, खुशी गुप्ता, खुशबू,अंकिता सिंह,अर्चना,प्रियंका, कोच-जीशान बिन वासी।
मगध एसजी स्टारलेट: विशालाक्षी,शिखा सिंह (कप्तान), गुड़िया,सना अली,श्रुति गुप्ता (विकेटकीपर,उप कप्तान), रचना कुमारी, आकृति यादव, निशा भारती,
पूजा कुमारी,अन्नु कुमारी, निक्की,वैदेही यादव, नूतन,अनुप्रिया,विशाखा, खुशुबू (विकेटकीपर), निप्पू। कोच-कौशिक राज।
टीएनपी अवेंजर्स :सिमरन,कुमारी निष्ठा,खुशुबू,ममता पटेल (विकेटकीपर),प्रीति (कप्तान),शोभना साकेत, प्रगति, पिंकी, रितिका राज,अमृता राज, सोनी कुमारी सिंह, श्रेया रमेश, रूपा (विकेटकीपर), सुहानी, शिल्पी, कोमल, निवेदिता (उपकप्तान)। कोच-कुमार अभिमन्यु।
मैचों के कार्यक्रम
11 जून
मगध एसजी स्टारलेट्स बनाम वैशाली फार्म चाउ (सुबह नौ बजे से)
नालंदा वित्रा बनाम टीएनपी अवेंजर्स (दोपहर 1 बजे से)
12 जून
टीएनपी अवेंजर्स बनाम वैशाली फार्म चाउ (सुबह नौ बजे से)
नालंदा वित्रा बनाम मगध एसजी स्टारलेट्स (दोपहर 1 बजे से)
13 जून
मगध एसजी स्टारलेट्स बनाम टीएनपी अवेंजर्स (सुबह नौ बजे से)
वैशाली फॉर्म चाउ बनाम नालंदा वित्रा (दोपहर 1 बजे से)
14 जून : फाइनल
आयोजन को सफल बनाने में जुटी है यह कमेटी
संरक्षक- अजय नारायण शर्मा, सुनील सिंह, प्रणव पांडेय, कन्हैया यादव, राजेश कुमार, चंद्रशेखर, राजेश मिश्रा, कन्हैया सिंह। चेयरमैन-शिवानी राय, अध्य्क्ष- मधु शर्मा,उपाध्यक्ष-मोहित श्रीवास्तव, सचिव-रणधीर कुमार, कोषाध्यक्ष- अनिमेष नारायण, संयुक्त सचिव-रंजीत कुमार,जीएम -ई.अजय यादव, जीएम लॉजिस्टिक-ललित शुक्ला, अध्यक्ष टेक्निकल कमिटी- प्रकाश कुमार, सुरेश मिश्र, मीडिया कमिटी-रवि आनंद, आशीष भट्टाचार्य, कृष्णा पटेल, जीएम टीम मैनेजमेंट-सुश्री योशिता पटवर्धन, अनिर्वाण सिंह, कानूनी सलाहकार एवं अतिथि सत्कार-सुजय सौरभ,सुश्री शाम्भवी राज, मैच रेफरी-सौरभ चक्रवर्ती, ग्राउंड और फूड कमेटी-ज्योति कुमार, रणविजय सिंह, शिवम झा , निखिल सिंह, गौरव कुमार, नीरज कुमार, एडवाइजरी कमेटी- बिधु रानी सहाय सिंह, पवन कुमार। टीम मैनेजर-अजय मिश्र, रिमझिम, ब्यूटी और सुजीत कुमार।