भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गुरुवार से शुरू कैमूर जिला सीनियर डिवीनज क्रिकेट लीग में अजय क्रिकेट एकेडमी,भभुआ पर विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां ने पांच विकेट की शानदार जीत हासिल की।
शहर के जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में अजय क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। विनर क्लब के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के आगे अजय क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज विवश नजर आये और 34.2 ओवर में मात्र 86 रन बना कर ऑल आउट हो गए। संजीत और प्रिंस आनंद ने 14-14 रन बनाए बाकी कोई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।


विनर क्रिकेट क्लब,मोहनिया के तरफ से अरशद ने 3 विकेट तथा कौशलेंद्र ने 2 विकेट झटके।
जवाबी पारी में खेलने उतरी विनर क्रिकेट क्लब की टीम ने10.2 ओवर में ही 7 विकेट शेष रहते मैच को अपने पाले में कर लिया। विनर क्रिकेट क्लब की ओर से अमित ने 39 रन तथा हिमांशु ने 31 रन बनाए। एसीए की तरफ से गेंदबाजी में प्रिंस को 2 विकेट ही मिल पाए।
आज के मैन ऑफ द मैच अरशद को कैमूर जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता प्रशांत सिंह द्वारा दिया गया। आज के मैच के अंपायर भानू पटेल तथा रजनीश सिंह एवं स्कोरर सौरभ थे। इस दौरान मैदान में डीसीए संयोजक अजय कुमार सिंह, वरीय खिलाड़ी संजय प्रेमी, राशिद रौशन समेत भारी मात्रा में दर्शक मौजूद थे।