भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित कैमूर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के 30वें मुकाबले में विनर क्रिकेट क्लब ने जूपिटर क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से पराजित किया।
जूपिटर के कप्तान अनमोल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिलीप यादव (38 रन) और मोहन मनोहर (13 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या पार नहीं कर सका। जूपिटर की पूरी टीम 25.2 ओवर में ही 86 रन पर ऑलआऊट हो गई।
विनर की तरफ से कप्तान दिलीप व हिमांशु ने 3-3 विकेट, चिंटू गुप्ता ने 2 और सूर्यभान और अमित 1-1 विकेट चटकाये।
जीत के लिए मात्र 87 रन का लक्ष्य लेकर उतरी विनर की टीम हिमांशु शर्मा (27 रन) का एकमात्र विकेट खोकर कप्तान दिलीप के नाबाद 28 और अभिषेक के नाबाद 17 रन की बदौलत 7.4 ओवरो में ही जीत दर्ज कर ली।
जूपिटर के स्पिनर अभिषेक ने एक विकेट चटकाया। दिलीप को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला सिनियर टीम के चयनकर्ता इनोक राय दास ने प्रदान किया। अंपायरिंग भानु पटेल और विकास पटेल जूनियर ने तथा स्कोरिंग सौरभ ने किया।