भभुआ, 10 मार्च। अमरेंद्र पान्डेय`टप्पू` स्मृति कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में दूसरा सेमीफाइनल मैच एम.पी.कॉलेज मैदान में विनर क्रिकेट क्लब मोहनिया एवं कुदरा क्रिकेट क्लब,कुदरा के बीच खेला गया।
टॉस जीत कर केसीसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए माखन की घातक गेंदबाजी के सामने मात्र 59 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आदित्य ने 24 रन, मानव ने 21 रन और आर्यन ने 14 रनों की पारी खेली।
गेंदबाजी में विनर की टीम से माखन ने शानदार 5 विकेट 10 रन देकर और इस्तिकार सुलेमानी ने 3 विकेट तथा पुनित व प्रेम ने 1-1 विकेट हासिल किया।
बेहद छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए विनर की टीम नौवें ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर 63 रन बनाकर फाइनल में खेलने वाली दूसरी टीम बनी जहां उसका मुकाबला साईं भारती क्रिकेट क्लब से होगा।
जीत में योगदान देने वाले अजय कुमार जिन्होंने 36 नाबाद रन और बादल 22 नाबाद रन की पारी खेली। केसीए की ओर से एकमात्र विकेट अंकित ने प्राप्त किया। माखन को उनके उत्कृष्ट गेंदबाजी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। फाईनल मुकाबला 13 मार्च को खेला जायेगा।मैच के दौरान संघ संयुक्त सचिव प्रशांत सिंह पुर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी, अरूण चौबे सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।