लंदन, 2 जुलाई। विंबलडन के कोर्ट पर मंगलवार का दिन उलटफेरों से भरा रहा। जहां एक ओर दिग्गज नोवाक जोकोविच ने पेट की तकलीफ के बावजूद शानदार वापसी करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली वहीं दूसरी ओर टूर्नामेंट के बड़े नाम कोको गॉफ और अलेक्जेंडर ज्वेरेव पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए।
जोकोविच के जीत की लय दर्द के बीच जारी
नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक ताकत का प्रतीक हैं। फ्रांस के एलेक्जेंडर मुलर के खिलाफ मुकाबले में उन्हें पेट में दर्द के चलते दो बार मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा। लेकिन जैसे ही दवाओं ने असर दिखाया, जोकोविच ने पुराने अंदाज़ में खेलते हुए चार सेट में 6-1, 6-7(7), 6-2, 6-2 से मुकाबला जीत लिया।
जोकोविच ने मैच के बाद कहा कि करीब 45 मिनट तक पेट की समस्या परेशान कर रही थी, पर डॉक्टरों की दवाओं ने कमाल कर दिया। उसके बाद मेरी ऊर्जा वापस आ गई।
ज्वेरेव का कैरियर की सबसे अप्रत्याशित हार में से एक
तीसरी वरीयता प्राप्त जर्मन स्टार अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 72वीं रैंक वाले फ्रांसीसी खिलाड़ी आर्थर रिंडरक्नेच ने 5 सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में 7-6(3), 6-7(8), 6-3, 6-7(5), 6-4 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यह मुकाबला करीब साढ़े चार घंटे चला और हर सेट में उतार-चढ़ाव रहा। दिलचस्प बात यह है कि रिंडरक्नेच ने अपने ग्रैंड स्लैम कैरियर में कभी तीसरे दौर से आगे कदम नहीं रखा था, और विंबलडन में भी उनका रिकॉर्ड बेहद साधारण रहा है।
कोको गॉफ को भी लगा बड़ा झटका
महिला एकल वर्ग में अमेरिका की युवा स्टार और दूसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ को यूक्रेन की दयाना यास्त्रेम्स्का ने सीधे सेटों में 7-6(3), 6-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। पहले सेट में टाई-ब्रेक हारने के बाद गॉफ पूरी तरह लय खो बैठीं और दूसरा सेट एकतरफा रहा। गॉफ से इस बार काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यास्त्रेम्स्का ने अपने दमदार प्रदर्शन से उन्हें कोई मौका नहीं दिया।
अन्य बड़े नाम भी हुए बाहर
टूर्नामेंट के सिर्फ दो दिन में अब तक 23 वरीय खिलाड़ी (13 पुरुष और 10 महिला) पहले ही राउंड में हार चुके हैं। यह विंबलडन में हाल के वर्षों का सबसे बड़ा उलटफेर भरा आगाज़ माना जा रहा है।
दूसरे दिन बाहर हुए अन्य प्रमुख पुरुष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी:
उगो हम्बर्ट (18वीं वरी)
डेनिस शापोवालोव (27वीं वरी)
अलेक्जेंडर बुब्लिक (28वीं वरी)
एलेक्स मिशेलसन (30वीं वरी)