पटना, 12 जुलाई। पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार यानी 12 जुलाई को खेले गए मैचों में जीत वेस्टर्न सीसी और ईगल सीसी ने जीत हासिल की। वेस्टर्न सीसी ने वीएन इलेवन को 145 रन और ईगल सीसी ने एनएम सीसी को 94 रन से पराजित किया।
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस वेस्टर्न सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 34.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 221 रन बनाये। गोपाल ने 56, राहुल ने 43 और रोहित ने 35 रन की पारी खेली।
जवाब में सुनील की शानदार गेंदबाजी के आगे वीएन इलेवन की टीम 23.1 ओवर में 76 रन पर ऑल आउट हो गई। वेस्टर्न सीसी के सुनील ने 6 विकेट चटकाये और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
संक्षिप्त स्कोर
वेस्टर्न सीसी : 34.3 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट, गोपाल कुमार 56, रोहित 35, अर्श 19, राहुल कुमार 43, करण कुमार 15, अतिरिक्त 36, राज कुमार 2/44, सौरभ 2/40, प्रतीक गौरव 2/34, कृष्णा कुमार 1/33, शिवांश श्रेयस 1/17, आशीष कुमार 1/40
वीएन इलेवन : 23.1 ओवर में 76 रन पर ऑल आउट, शिवांश श्रेयस 33,राज कुमार 12, अतिरिक्त 15, सुनील 6/13, सुलिन पांडेय 1/8, विक्की राज 2/27
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए मैच में ईगल सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में नौ विकेट पर 214 रन बनाये। जयश राज ने 58, युवी ने 43 रन की पारी खेली। जवाब में एनएम सीसी की टीम 23 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई। हर्ष राज ने 26 रन बनाये। ईगल सीसी की ओर से जयश राज ने 4 और अभिषेक राज ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के जयश राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ईगल सीसी : 35 ओवर में नौ विकेट पर 214 रन, प्रियांशु राज 11, दक्ष मिश्रा 18,जयश राज 58, आदित्य शेखर 21,युवी 43, प्रखर सिन्हा 13, अतिरिक्त 37, पीयूष 1/38, सूर्यकांत 3/48, शौर्य शेखर 3/17, कुणाल 1/35
एनएम सीसी : 23 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट, रोहित कुमार 17, हर्ष राज 26, कुणाल नाबाद 20, अतिरिक्त 38, अभिषेक राज 3/20, युवी 1/18, दक्ष मिश्रा 1/18, जयश राज 4/22, प्रखर सिन्हा 1/8