रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले गए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आज पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने पिछले वर्ष की विजेता जमशेदपुर की टीम को 61 रनों से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
राची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीत कर पश्चिमी सिंहभूम के कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए। सेमीफाइनल में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाली रश्मि गुडिया ने फाइनल में भी अपनी बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये आठ चौकों एवं एक छक्का की मदद से 80 रनों की शानदार पारी खेली। जमशेदपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अश्विनी कुमारी ने 37 रन देकर दो विकेट लेने में सफल रही।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमशेदपुर की पूरी टीम 45 ओवर में 134 रन बनाकर पैविलियन लौट गई। इस टीम की ओर से कप्तान अश्विनी कुमारी ने तीन चौकों की मदद से 41 रन, रीना सिंह ने दो चौकों की मदद से 31 रनों की पारी खेली । पश्चिमी सिंहभूम की दाहिने हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज अंजली दास ने घातक गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार तथा कप्तान सवैया ने 16 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
मैच की समाप्ति के बाद विजेता एवं उप विजेता टीम को आईसीसी के निदेशक अमिताभ चौधरी ने विजेता एवं उप विजेता ट्राफी के साथ-साथ क्रमश: 10000/- एवं 6000/- रूपये का नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। पश्चिमी सिंहभूम की रश्मि गुड़िया को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव संजय सहाय ने सम्मानित किया।