बेतिया, 29 जनवरी। पश्चिमी चंपारण सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत 29 जनवरी यानी गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए, जिसमें पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब और महाराजा क्रिकेट क्लब ने प्रभावशाली जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला
पहला मैच आरजी क्रिकेट क्लब और पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर आरजी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम 30 ओवर में मात्र 92 रन पर ऑल आउट हो गई।
आरजी क्लब की ओर से शाहिद नवाज ने 13 गेंदों में 13 रन बनाए, जबकि प्रियांशु ने 52 गेंदों में नाबाद 16 रन की पारी खेली। पुलिस लाइन क्लब की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अनुराग ने 7 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं दिगंबर ने 7 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब ने 23 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक यादव ने 24 रन, रानू ने 26 रन और अंकित ने नाबाद 14 रन की पारी खेली। आरजी क्लब की ओर से तौसिफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि आदर्श और आतिफ को 1-1 विकेट मिला। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनुराग को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा मुकाबला
दिन का दूसरा मैच महाराजा क्रिकेट क्लब और महात्मा गांधी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर महाराजा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
कामरान ने नाबाद 141 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि रौनक ने नाबाद 24 रन और सैनुद्दीन ने 20 रन का योगदान दिया। टीम ने महात्मा गांधी क्रिकेट क्लब को 250 रन का लक्ष्य दिया। गेंदबाजी में प्रियांशु ने 7 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि मौजिबुर और कैफ को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी महात्मा गांधी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 76 रन पर ऑल आउट हो गई। अंशु ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। महाराजा क्लब की ओर से नुरैन ने 7 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि उमेर ने 4.3 ओवर में 3 विकेट चटकाए। इस तरह महाराजा क्रिकेट क्लब ने 173 रन से मैच जीत लिया। शानदार शतकीय पारी के लिए कामरान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।