सीवान, 26 फरवरी। पश्चिम बंगाल की टीम ने लालबाबू सिंह मेमोरियल नेशनल दिव्यांग त्रिकोणीय टी 20 क्रिकेट चैंपियन शिप को जीत लिया। स्पर्धा में बिहार की टीम रनर रही। इस स्पर्धा का आयोजन नगर के राजेंद्र स्टेडियम में डीसीएबी द्वारा किया गया था। स्पर्धा में हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार की टीम के दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया।
रविवार को बिहार पश्चिम बंगाल के बीच पहले फाइनल मुकाबले में बिहार ने टॉस ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया और जीत भी हासिल की। बिट्टू कुमार के 31 रन शुभलेश कुमार के 35 रन की बदौलत बिहार टीम ने 20 ओवर में 115 रन बनाया। पश्चिम बंगाल टीम के बिज्जू दोरजी ने 4 विकेट लिए और रमेश यादव ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पश्चिम बंगाल टीम 113 रन ही बना सकी। पश्चिम बंगाल टीम की तरफ से तुषार पॉल ने 19रन और एस रहमान ने 29 रन बनाए। पश्चिम बंगाल टीम के बिट्टू ने 3 विकेट लिए।
फाइनल के दूसरे मुकाबले के लिए बिहार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बिहार की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पंकज कुमार के 33 रन, अमित गौरव के 14 रन की बदौलत कुल 100 रन बनाए। पश्चिम बंगाल की टीम की तरफ से विज्जू कुमार दोरजी ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पश्चिम बंगाल की टीम ने मैच जीत लिया।
समापन समारोह में बिहार में विगत 25 वर्षों से दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए डीसीएबी बिहार के प्रेसिडेंट राकेश कुमार गुप्ता, सचिव रंजीत कुमार, कप्तान आसित कुमार सिंह को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। डीसीसीआई के सचिव रवि चौहान, उत्तरी जोन अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, महिला विंग अध्यक्ष रूपल आनंद, को सम्मानित किया गया।
स्पर्धा को सफल बनाने में डीसीएबी के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, सचिव रंजीत कुमार, उत्तर जोन अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, सचिव कार्तिकेय आनंद, सलाहकार डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, डीसीएबी सीवान अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर कुमार, महासचिव अभिषेक श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव विकास कुमार,मीडिया प्रभारी अभिषेक उपाध्याय, महिला अध्यक्ष रूपल आनंद, उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, संयुक्त सचिव प्रियंका भारती, सचिव रिंकू कुमारी, संयुक्त सचिव नीलम गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीमा तिवारी, डीसीएबी गोपालगंज अध्यक्ष आनंद कुमार, सहयोगी मुहम्मद कैफ और उनकी टीम की बड़ी भूमिका रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामावती देवी, डॉक्टर राजन मान सिंह, डॉक्टर मिताली कुमारी, डॉक्टर के एहतेशाम, डॉक्टर आसिफ, सादिक हुसैन, दीनबंधु सिंह, अनमोल कुमार, संतोष सिंह को सम्मानित किया गया।