बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय किला मैदान में चल रही SJVN बक्सर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गह मैच में वॉरियर्स क्रिकेट क्लब ने नौजवान क्रिकेट क्लब को 158 रनों के भारी अंतर से पराजित किया।
वॉरियर्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 242 रनों का स्कोर खड़ा किया। रविंद्र कुमार यादव ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से कुल 70 रन बनाए। नीतीश कुमार ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 36 रन, मोहित कुमार ने 3 चौकों की मदद से कुल 25 रन बनाए। अतिरिक्त से 61 रन बने।
नौजवान क्रिकेट क्लब की तरफ से जगनारायण सिंह ने 6 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट, आशीष जायसवाल और रजनीश कुमार ने दो-दो विकेट तथा प्रियांशु राय ने 1 विकेट प्राप्त किया।
243 रनों का पीछा करने उतरी नौजवान क्रिकेट क्लब 14.4 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 84 रन हीं बना पाई। आलोक कुमार ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 25 रन बनाए और उनके साथी खिलाड़ी जगनारायण सिंह 11 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाए।
वॉरियर्स क्रिकेट क्लब क्लब की तरफ से रविंद्र कुमार ने 5.4 ओवर में 20 रन देकर 6 विकेट झटके। अभिनीत कुमार ने 2 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट, कृष्णा कुमार यादव ने एक विकेट चटकाये। इस तरह से वारियर्स क्रिकेट क्लब ने 158 रनों के विशाल अंतर से जीत प्राप्त कर लीग में पूरे अंक प्राप्त किये। आज के मैच में अंपायरिंग चंद्रसेन मिश्रा और धर्मेंद्र पांडे ने की, जबकि स्कोरर शिवम पांडे रहे। आज के मैच में बक्सर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे । कल का मैच जय हिंद क्रिकेट क्लब और वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।