पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित कुसुम राज मनीअम कप अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में वीकेएस Sports एकेडमी ने नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट को दो विकेट से हराया। विजेता टीम के गौरव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जदयू नेता कृष्णा पटेल ने प्रदान किया।
नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट ने 21.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाये। आदित्य सोनी ने नौ चौकों की मदद से 47, मोनू ने 20, सूर्यम ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 21 रन बने।
![This image has an empty alt attribute; its file name is 234.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/03/234.jpg)
वीकेएस Sports एकेडमी की ओर से गौरव ने 29 रन देकर दो, आशीष आकाश ने 13 रन देकर दो, सक्षम ने 18 रन देकर 1, अंकित ने 20 रन देकर 1, रुद्रा ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाये। दो प्लेयर रन आउट हुए।
जवाब में वीकेएस sports एकेडमी ने 16.1 ओवर में 8 विकेट पर 114 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। गौरव ने नाबाद 48 रन बनाये। आशीष आकाश ने 40 रनों की पारी खेली। अतिरिक्त से 14 रन बने। मनीष ने 14 रन देकर चार, आदित्य सोनी ने 18 रन देकर 3 और साहिल प्रकाश ने 38 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
![This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-anshul.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/03/Adv-anshul.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is DLCL-792x1024.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/DLCL-792x1024.jpeg)