भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कैमूर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में विवेक मोहन के शानदार शतक की बदौलत सनराइज क्रिकेट क्लब ने कंबाइंड क्रिकेट क्लब को 100 रन से हराया।
सनराइज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सनराइज की टीम ने 39.5 ओवर में अपने सभी विकेट खो कर 346 रन का लक्ष्य रखा। सनराइज की तरफ विवेक ने 147 रन, आशीष ने 88 रन तथा अलिजान ने 50 रन बनाए। कंबाइंड की तरफ से श्रीकांत और आदित्य ने 3-3 विकेट झटके।
जवाबी पारी में खेलने उतरी कंबाइंड की टीम 40 ओवर में 8 विकेट खो कर 245 रन ही बना सकी। कंबाइंड की तरफ से सम्राट ने 100 रन तथा शुभम ने 54 रन बनाए। सनराइज की ओर से विजय और अलिजान ने 3-3 विकेट अपने नाम कर लिया।
आज के मैन ऑफ द मैच विवेक मोहन को दिया गया। आज के मैच के अंपायर अजय कुमार सिंह एवं उनके दिलीप पटेल रहे तथा स्कोरिंग सौरव ने किया।

