पटना। राजधानी के खेमनीचक इलाके में चलने वाली एम्ब्रुनी टैलेंट ट्री क्रिकेट एकेडमी में रविवार को खेले गए प्रदर्शनी मैच में स्टेट कोचिंग सेंटर ने मेजबान एम्ब्रुनी टैलेंट ट्री क्रिकेट एकेडमी को 131 रनों से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में स्टेट कोचिंग सेंटर ने विवेक कुमार (131 रन) और सुदर्शन (67 रन) की बेहतरीन बैटिंग की बदौलत 354 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कुंदन कुमार ने 47 और रवि कुमार ने 29 रन बनाये।

जवाब में एम्ब्रुनी टैलेंट ट्री क्रिकेट एकेडमी की टीम 223 रन पर ऑल आउट हो गई। स्टेट कोचिंग सेंटर की तरफ से सुनील कुमार ने लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लेकर हैट्रिक जमाई और टीम की जीत को आसान बना दिया। टैलेंट ट्री एकेडमी की ओर से आकाश ने 61 और हार्दिक ने 54 रनों की पारी खेली।


