पटना। मजेस्टिक कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स प्रा लि. पटना के तत्वावधान में आगामी 12 मार्च से सहरसा के एमलटी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित होने वाले विष्णुदेव बाबू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।
यह जानकारी आयोजन अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दी। पहले दिन मात्र एक मैच खगड़िया और सहरस की टीमों के बीच खेला जायेगा। भाग लेने वाली आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। फाइनल मुकाबला 16 मार्च को खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51,000 रुपए, उपविजेता टीम को 25,000 रुपए, मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 2500 रुपए नकद, प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच को 500 रुपए, मैन ऑफ द फाइनल मैच को 1000 रुपए नकद, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर को 1000-1000 रुपए नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी दी जायेगी। इसके अलावा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ दर्शक को भी पुरस्कार मिलेगा।
कार्यक्रम इस प्रकार है-
पूल ए : खगड़िया, सहरसा, डीवाईएमसीसी मुजफ्फरपुर, अरवल अरावली।
पूल बी : जेनेक्स पटना, वाईसीसी पटना, पूर्णिया, मजेस्टिक पटना।
12 मार्च : खगड़िया बनाम सहरसा
13 मार्च : पहला मैच-डीवाईएम सीसी मुजफ्फरपुर बनाम अरवल अरावली
दूसरा मैच : जेनेक्स पटना बनाम वाईसीसी पटना
14 मार्च : पहला मैच-पूर्णिया बनाम मजेस्टिक पटना
दूसरा मैच : पहला सेमीफाइनल
15 मार्च-दूसरा सेमीफाइनल
16 मार्च-फाइनल