आरा। भोजपुर जिला के कोइलवर के वाईसीसी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे प्रदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब, बक्सर ने पॉल एकेडमी, जहानाबाद को 17 रनों से पराजित किया।
वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब, बक्सर ने पहले खेलते हुए 26 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाये। सतनिक ने 14, चंदन ने 7, अंकित राज ने 69, ब्रजेश यादव ने 16, नीतीश ने 14, अभिषेक ने 6, रतन ने 17 और अरुण ने 6 रन बनाये। शिव राज ने 18 रन देकर दो, रजनीश ने 19 रन देकर 2, अमित बाबा ने 34 रन देकर 2, राजू यादव ने 49 रन देकर 2, निशांत ने 18 रन देकर 1, प्रवीण ने 6 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में पॉल एकेडमी की ट७ीम 25.2 ओवर में 168 रनों पर ऑल आउट हो गई। निशांत ने 20, रजनीश ने 32, हिमांशु ने 8, अमित बाबा ने 27, अमित यादव ने 12, अनुज ने 21 रन बनाये। विशाल मिश्रा ने 19 रन देकर पांच, अरुण ने 25 रन देकर 2, रविशंकर ने 48 रन देकर 1 और रतन ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये। विशाल मिश्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।