कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच ममें इस्लामिया क्रिकेट क्लब ने स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब को 124 रन से हराया।
टॉस इस्लामिया के कप्तान उमेश कुमार ने जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। चन्दन, कुणाल के 24-24, विकास ने 26 और रौशन के नाबाद 35 रनों की मदद से 40 ओवर में 246 रन बनाये।
स्टार राइजिंग की की तरफ से दीपक ने 47 र न देकर 3, कप्तान सोनू ने 35 रन देकर 2, प्रशांत, बुमराह और अमन ने 1-1 विकेट चटकाए।
247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार राइजिंग कभी भी मुकाबले में नज़र नहीं आयी क्योंकि उनके विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 122 रन पर ऑल आउट हो गई। इस्लामिया ने 124 रनों के विशाल अंतर से मैच जीत कर 2 महत्वपूर्ण अंक प्राप्त किये।
स्टार राइजिंग के अमन महतो ने 21, गौरव पासवान ने 13, आशुतोष रॉय ने 16, जबकी मो.शीलू ने नाबाद 11 रन बनाये।
इस्लामिया के विशाल सिंह ने 29 रन देकर 5, आकाश डे ने 42 रन देकर 3 और रबनवाज़ खान ने 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए। 5 विकेट लेने वाले विशाल सिंह को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
निर्णायक की भूमिका मो.नसीम और सुमाभो घोष टॉमपी ने निभाई जबकि स्कोरिंग साहिल रज़ा ने की। जिला संक्युक्त सचिव तौसीफ अखतर ने कहा कि कल का मुकाबला राइजिंग क्रिकेट क्लब बनाम डी.आर.एस.सी रेलवे के बीच खेला जायेगा।

