पटना। मुंबई में आयोजित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक सम्मान समारोह में बिहार के स्टार क्रिकेटर अपूर्वा आनंद को एमए चिदंबरम ट्रॉफी देकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सम्मानित किया। इस सम्मान में ट्रॉफी के अलावा अपूर्वा आनंद को डेढ़ लाख रुपए पुरस्कार स्वरुप दिये गए।
Apurva Anand receives the M.A. CHIDAMBARAM TROPHY – HIGHEST WICKET-TAKER IN (U19) COOCH BEHAR TROPHY IN 2018-19.#NAMAN pic.twitter.com/Vr6CINOdSm
— BCCI (@BCCI) January 12, 2020
अपूर्वा आनंद सत्र 2018-19 में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया और लगभग 80 विकेट अपने खाते में डाले थे। डेज मैचों में उन्होंने कुल 62 और वनडे में लगभग 18 विकेट अपने खाते में डाले। उन्होंने बिहार के मिहिर दिवाकर द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड को तोड़ा। काफी अरसे बाद बिहार के अंडर-19 क्रिकेटर को बीसीसीआई द्वारा इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।