पटना। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पत्र से बिहार क्रिकेट जगत का पारा एकाएक गर्म हो गया है। यह वायरल ईमेल पत्र पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने बिहार क्रिकेट संघ.Com साइड वाले अध्यक्ष को लिखा है। इस ईमेल में ज्ञानेश्वर गौतम ने 26 जून 2020 को आरा में आयोजित हुए बिहार क्रिकेट संघ (राकेश तिवारी के नेतृत्व वाली) एजीएम के मिनट्स पर सवाल खड़ा किया है। ज्ञानेश्वर गौतम ने कहा है कि जिस चीज को मैंने उठाया ही नहीं उसमें मेरे नाम का जिक्र क्यों किया गया।

उन्होंने कहा कि ऐसे मिनट्स की कॉपी हमें आधिकारिक रूप से नहीं मिली है लेकिन हमें जो जानकारी मिली है और जो मिनट्स मैंने देखा है और अगर वहीं सही मिनट्स है तो यह गलत तरीके से मेरे नाम का उपयोग किया गया है। उन्होंने इस मिनट्स में सुधार कर इस बैठक में उपस्थित सभी व्यक्तियों के बीच इसे प्रसारित करने का आग्रह किया है। खेलढाबा.कॉम इस कागजात की सत्यता की बात नहीं करता है। यह जांच का विषय है।




