लखनऊ, 13 अक्टूबर। स्थानीय भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट एलीट ग्रुप सी के तहत खेले गए मैच में झारखंड ने पुडुचेरी को को 5 विकेट से शिकस्त दी। यह झारखंड की तीन मैचों में दूसरी जीत है जबकि पुडुचेरी की तीसरी हार। झारखंड की इस जीत में गौरव का कहर और वात्सल का संयम का मुख्य योगदान रहा।

टॉस जीतकर झारखंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह रणनीति पूरी तरह से सही साबित हुई। पुडुचेरी की टीम शुरुआती से ही संघर्ष करती रही, नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। पूरी टीम 48.4 ओवर में केवल 149 रन पर सिमट गई।
झारखंड के तेज गेंदबाज गौरव ने पुडुचेरी की टीम को तहस-नहस करते हुए 9 ओवर में 4/37 के शानदार आंकड़े बनाए। पुडुचेरी की तरफ से मुख्य संघर्ष सृजन सिन्हासन (49 रन, 102 गेंद), एस श्री गणेशन (28 रन, 52 गेंद) और प्रणव चोपड़ा (25 रन, 33 गेंद) ने किया, जिन्होंने शुरुआती 39/6 की खराब स्थिति से टीम को संभाला।

150 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड की पारी की आधारशिला ओपनर वात्सल तिवारी (72* रन, 124 गेंद) ने रखी। शुरुआती कुछ झटकों के बावजूद, जब टीम का स्कोर 22/4 था, वात्सल ने संयम और धैर्य दिखाया। उन्होंने अनमोल राज (38 रन, 66 गेंद) के साथ पांचवें विकेट के लिए 82 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला। झारखंड ने 41.1 ओवर में 153/5 बनाकर जीत दर्ज की। रयान सपकोटा ने नाबाद 19 रन की पारी खेली।

पुडुचेरी की तरफ से सृजन सिन्हासन ने शानदार प्रदर्शन किया 8 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए, लेकिन उनकी टीम को जीत नहीं दिला सके।
संक्षिप्त स्कोर:
पुडुचेरी: 48.4 ओवर में 149 पर ऑल आउट (सृजन सिन्हासन 49, प्रणव चोपड़ा 25; गौरव 4/37, प्रिंस मिश्रा 1/13, दीपांशु रावत 1/27, ईशान ओम 1/33)
झारखंड: 153/5 (वात्सल तिवारी 72*, अनमोल राज 38; सृजन सिन्हासन 4/13)