मुजफ्फरपुर, 14 सितंबर। मुजफ्फरपुर चेस एसोसिएशन (एमडीसीए) की वार्षिक आम बैठक रविवार को गन्नीपुर बंगाली कॉलोनी स्थित मॉडर्न उत्सव पैलेस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरीय सदस्य अरुण कुमार वर्मा ने की।
आमसभा के बाद चुनाव अधिकारी अधिवक्ता जयवर्द्धन और ऑल बिहार चेस एसोसिएशन से आए पर्यवेक्षक विपल सुभाषी व शशि कुमार की देखरेख में एमडीसीए की नई कार्यकारिणी (2025-2028) का चुनाव संपन्न हुआ।
चुनाव में वरिष्ठ चेस खिलाड़ी विनय कुमार को अध्यक्ष और हिमांशु कुमार को सचिव चुना गया। इसके अलावा:
उपाध्यक्ष: आभाष कुमार, प्रमोद ठाकुर, डॉ. रविशंकर, संजीव रंजन, राकेश कुमार, गुड्डू शाही
संयुक्त सचिव: धीरज कुमार, सुमंत चौधरी, सुनील कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार, करूणेश कुमार
कोषाध्यक्ष: अभिजीत कुमार
कार्यकारिणी सदस्य: अभिषेक कुमार, अमरेश कुमार, सौरव प्रभात, रणप्रताप जायसवाल, राजीव ठाकुर सिकंदर, आरसी दत्ता, अभिजीत चिंटू
चुनाव से पहले वरीय सदस्य अरुण कुमार वर्मा, चुनाव पर्यवेक्षक विपल सुभाषी और नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय कुमार ने जिले में शतरंज के विकास और आगामी टूर्नामेंट की रूपरेखा पर विचार साझा किए। धन्यवाद ज्ञापन रविशंकर कुमार ने किया।
अध्यक्ष विनय कुमार ने कार्यकारिणी की प्राथमिकताओं में जिले में शतरंज प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया।