पटना। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा कुशवाहा आश्रम हाजीपुर (वैशाली) में 14 से 16 दिसंबर तक आयोजित होने वाली रामदेवन राय-दिलीप राय स्मृति 29वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (State Senior Ball Badminton पुरुष व महिला) के मैचों के सफल संचालन के लिए 12 तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
बेगूसराय के राष्ट्रीय निर्णायक विकास कुमार प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक होंगे जबकि पूर्वी चम्पारण के दीपक सिंह कश्यप तकनीकी समिति के चेयरमैन होंगे। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप के सभी मैच राष्ट्रीय नियमानुसार दो कोर्ट पर खेले जायेंगे। लीग-कम-नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता के मैचों का आयोजन दिवा-रात्री में किया जायेगा।