वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान आयोजित रूबन कप वैशाली जिला ए डिवीजन लीग का खिताब विजय Sports ने जीता। फाइनल मैच में विजय स्पोर्ट्स ने वैशाली यूथ फाउंडेशन को 18 रन से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विजय स्पोर्ट्स के सलामी बल्लेबाज विवेक राणा 54 रन एवं शिवम 39 रन ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाज को आउट होने के बाद मध्यक्रम पूरी तरह बिखर गई। कप्तान विजय कुमार 32 रन और प्रांशु 22 रन के पारी के बदौलत निर्धारित 30 ओवर में 216 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
वैशाली यूथ की तरफ से गुडु ने 3 विकेट, रणवीर ने 2 विकेट, आशीष ने 2 विकेट, अभिषेक ने 2 विकेट, विशाल ने 1 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैशाली यूथ फाउंडेशन ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज अंकित 16 रन बनाकर रन आउट हो गए। उसके बाद सोनू कुमार ने 48 रन और लक्ष्य ने 33 रन बनाये। बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन ही बना सकी। विजय स्पोर्ट्स की तरफ से आदित्य ने 4 विकेट, धीरज ने 2 विकेट, नटवर ने 1 विकेट लिये। इस तरह विजय स्पोर्ट्स ने मैच 18 रन से जीत गए। आज का मैन ऑफ द मैच आदित्य को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज नटवर सिंह रहे। बेस्ट बैट्समैन अंकित कुमार, बेस्ट बॉलर रणवीर रंजन को पुरस्कार को दिया गया।
मैच शुरू होने से वैशाली जिला क्रिकेट संघ की ओर से बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के जन्मदिन पर उनकी मौजूदगी में केक काटा गया। पुरस्कार वितरण समारोह अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष संजय सिंह, कमेटी बीसीए क्रिकेट गतिविधि के सचिव संजय कुमार सिंह वैशाली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय कुमार, सचिव प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष कुंदन कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज मिश्रा, संयुक्त सचिव पुष्कर, मोतिहारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, बीसीए के सीईओ मनीष राज, पटना जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण, बीसीए के जीएम लॉजिस्टिक धर्मवीर पटवर्धन तथा कृष्णा पटेल मौजूद रहे और इन सबों ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।